केरल कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से कर राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर फेरा पानी
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे राजनीति तेज होती जा रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने ही राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर पानी फेरने का काम किया है। केरल कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी।
दरअसल, जीएसटी काउंसिल ने हाल ही कई प्रोडक्ट्सऔर कृषि उपकरणों की दरों में बड़ा बदलाव किया। बैठक में 12% व 28% के स्लैब को खत्म कर अब 5 और 18% के दो ही स्लैब के सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। लेकिन सिगरेट, पान मसाला, गुटखा, हाई-केपेसिटी कार्स, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स जैसी ‘नुकसानदेह/लक्ज़री वस्तुओं’ पर 40% GST लगाया गया। इसको लेकर ही केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर एक पोस्ट कर दिया।
पोस्ट में चार्ट में बताया कि तंबाकू पर जीएसटी मौजूदा 28 पर्सेंट से बढ़ाकर 40 पर्सेंट कर दिया गया है। सिगरेट और सिगार पर भी टैक्स बढ़ाया गया है लेकिन बीड़ी पर जीएसटी कम कर दिया गया है। बीड़ी पर पहले 28 पर्सेंट जीएसटी था जिसे घटाकर 18 पर्सेंट कर दिया गया है।
X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं, अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।” अब केरल कांग्रेस के इस पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी ने इसे बिहार और बिहारी लोगों का अपमान बताया। केरल कांग्रेस ने यह पोस्ट ऐसे में समय पर किया जब राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पूरी हुई।
जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार झा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, कि 'बी' सिर्फ बीड़ी नहीं है, बल्कि ‘बुद्धि’ भी है, जो कांग्रेस के पास नहीं है। ‘बी’ का मतलब बजट भी है, जो कांग्रेस को तब परेशान करता है जब बिहार को विशेष सहायता मिलती है। उन्होंने आगे कहा, यह वही पवित्र भूमि है जहां आदि शक्ति जानकी ने जन्म लिया, भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया और संविधान का पहला प्रारूप तैयार हुआ। बिहार ने भारत को पहला राष्ट्रपति दिया और संपूर्ण क्रांति का नारा यहीं से उठा, जिसने कांग्रेस की तानाशाही को उखाड़ फेंका।