You will be redirected to an external website

केरल निकाय चुनाव रिजल्‍ट: BJP ने ढहा दिया LDF का किला, जीती 50 सीटें

kerala local body election result

केरल निकाय चुनाव रिजल्‍ट: BJP ने ढहा दिया LDF का किला, जीती 50 सीटें

भाजपा ने केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम के चुनावों में जीत दर्ज की है। उसने तक़रीबन चार दशक तक इस शहर की सत्ता में रही लेफ़्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) का ढहा दिया और 50 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट (UDF) ने छह में से चार नगर निगमों में जीत दर्ज की है। लेकिन एनडीए की ऐतिहासिक जीत ने सियासी समीकरणों को और दिलचस्प बना दिया है। 

बता दे, यह तिरुवनंतपुरम नगर निगम में LDF के लिए किसी राजनीतिक उलटफेर से कम नहीं है। भाजपा ने 101 में से 50 वार्ड जीतकर सत्ता के बेहद करीब पहुंचकर इतिहास रच दिया। वहीं LDF ने 29, UDF ने 19 और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत को "केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक पल" बताया है और जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया है। 

UDF का जबरदस्त प्रदर्शन

ग्रामीण स्तर पर UDF ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 941 ग्राम पंचायतों में से 504 पंचायतों में जीत हासिल की। इसके मुकाबले LDF को 341 ग्राम पंचायतों में सफलता मिली, जबकि NDA केवल 26 पंचायतों तक सीमित रहा। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Cold Wave Read Next

उत्तर-पूर्व के कई राज्यो...