खान सर का दावा - भारत को एक झटके में बर्बाद कर देगा अमेरिका
अमेरिका आज दुनिया में हर सेक्टर पर राज कर रहा है। खासकर IT सेक्टर अमेरिका का सबसे मजबूत हथियार है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियां आज दुनिया में हर तरह की सर्विसेस दे रही है। उनमें एक Gmail भी है। लेकिन क्या Gmail के बंद हो जाने से मोबाइल सर्विसेस पर असर पड़ेगा ? ये इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार रिश्तो में पिछले कुछ महीनो से कड़वाहट देखने को मिल रही है। ऐसे में ‘खान सर’ के नाम से मशहूर फैजल खान ने एक सवाल भारतीयों के दिमाग में पैदा कर दिया।
उन्होंने एक वीडियो में दावा किया कि अमेरिका से रिश्ते खराब हुए तो वह भारत में Gmail बंद कर देगा और भारत को घुटनों पर ला देगा। यही नहीं इससे UPI, फेसबुक और वॉट्सऐप जैसी ऐप्स भी ठप हो जाएंगी। यहां तक कि मोबाइल फोन भी चला नहीं पाएंगे! अब खान सर का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर एक यूजर ने यह सवाल Grok से ही पूछ लिया, जवाब में Grok ने कहा,
खान सर की बात में कुछ गलतफहमी है। यूपीआई एनसीपीआई के अपने इंडियन डेटा सेंटर्स पर चलता है। जीमेल या गूगल सर्विस से डायरेक्ट लिंक नहीं है. अगर जीमेल ब्लॉक हो भी जाए, यूपीआई ऐप जैसे भीम, पेटीएम इत्यादि काम करते रहेंगे. एंड्रॉयड फोन्स पर कुछ लिमिटेशन्स आ सकती हैं लेकिन खान सर का दावा पूरी तरह से सही नहीं है।
NPCI यानी National Payments Corporation of India एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जो रिजर्व बैंक और भारतीय बैंक संघ ने 2008 में बनाई थी। ताकि पूरे भारत में डिजिटल भुगतान और पैसों के लेन-देन को सरल और सुरक्षित बनाया जा सके। भारत अपने UPI सिस्टम को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित बना चुना है है।