You will be redirected to an external website

नहीं देखा होगा कभी ऐसा वेलकम! Khesari Lal को पहले दूध से नहलाया फिर सिक्कों से तौला

Khesari Lal Yadav

नहीं देखा होगा कभी ऐसा वेलकम! Khesari Lal को पहले दूध से नहलाया फिर सिक्कों से तौला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनितिक पार्टियां जमकर प्रचार कर रही है। छपरा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का समर्थकों ने ऐसा वेलकम किया कि देखकर हर कोई हैरान रह गया। खेसारी को पहले दूध से नहलाया फिर सिक्कों से तौलकर सम्मानित किया गया। ऐसा पहले फिल्मों में ही देखने को मिलता था लेकिन ये अब बिहार की राजनीति में सच हो गया। 

छपरा विधानसभा से राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद जब खेसारी लाल यादव अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर समर्थकों के साथ एक विवाह भवन पहुंचे। यहां करीब 400 लीटर दूध से पहले खेसारी लाल को नहलाया फिर उन्हें 5 लाख रुपए के सिक्कों से तौलकर जबरदस्त स्वागत किया गया। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

अपने शानदार स्वागत के बाद खेसारी लाल यादव ने भावुक होकर समर्थकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'मैं हूं नाचने वाला, लेकिन अब बोलना चाहता हूं कि ये नाचने वाला अब भाजपा को हराएगा।' उन्होंने अपनी गरीबी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बर्तन मांजे हैं और इसलिए वे गरीबों के संघर्ष को समझते हैं और छपरा के लिए क्या करना है, यह जानते हैं। आपको याद दिला दे, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल को 'नाचने वाला' कहकर तंज कसा था। उनके इस बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई थी। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Jammu Kashmir Read Next

जम्मू-कश्मीर: राज्यसभा च...