You will be redirected to an external website

Kishtwar Cloudburst: बादल फटने से दर्दनाक तबाही, 65 की मौत, 500 से ज्यादा लोगों के दबे की आशंका

Kishtwar Cloudburst

Kishtwar Cloudburst: बादल फटने से दर्दनाक तबाही, 65 की मौत, 500 से ज्यादा लोगों के दबे की आशंका

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को बादल फटने से भारी तबाही मच गई। ताजा जानकारी के अनुसार, 65 लोगों की मौत हो गई जबकि 500 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन और राहत दल बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने प्रशासन और राहत दल से इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आये लोगों को हर जरूरी चीज मुहैया कराने को कहा है। 

वहीं स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई तबाही पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता दिवस की बधाई तो है, लेकिन किश्तवाड़ की त्रासदी से दुखों का पहाड़ गिर है। मेरा मानना है कि वहां अब भी 500 से ज्यादा लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस त्रासदी पर नजर बनाये हुए है। उन्होंने सीएम उमर अब्दुल्ला से भी इस सिलसिले में फोन पर बातचीत की है। PM मोदी ने कहा, इस दुःख की घड़ी में हम आपके साथ है। 

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

प्रशासन अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की संख्या मेंं इजाफा हो सकता है। लोगों को मलबे में से निकालने का कार्य तेज़ी से है। पीड़ित परिवारों और तीर्थयात्रियों की मदद के लिए चोसिटी गांव से 15 किलोमीटर दूर पद्दार में नियंत्रण कक्ष-सह-सहायता डेस्क स्थापित किया है। हेल्पलाइन नंबर जारी 9858223125, 6006701934, 9797504078, 8492886895, 8493801381 और 7006463710 जारी किए गए हैं। यहां पांच अधिकारियों को 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात किया है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

FASTag Annual Pass Read Next

FASTag Annual Pass : पहले दिन ही अच्छ...