कोलकाता: भारी बारिश से बाढ़ की स्तिथि, सड़कों पर 4 फिट तक पानी और 5 की मौत
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्तिथि बन गई। सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर 4 फिट तक पानी भर गया, जिससे कई इलाकों में करंट भी उतरने की खबरें भी है। रेल और मेट्रो सेवाओं पूरी तरह ठप सी हो गई है। बारिश से कई घरों और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया। पांच लोगों की मौत की खबर ने इस आपदा को और भी गंभीर बना दिया।
खबरों के अनुसार, पिछले 6 घंटों में शहर में 250 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में घुटनों ऊपर पानी भर गया है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और भारी बारिश हो सकती है।
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के मुताबिक, गरिया कामदाहरी में 332 मिमी, जोधपुर पार्क में 285 मिमी, कालीघाट में 280 मिमी, टॉप्शिया में 275 मिमी, और बालीगंज में 264 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में यलो अलर्ट जारी किया है।