कोटा : नॉनवेज के साथ गणेश चतुर्थी की बधाई देने पर रेस्टोरेंट सीज
देशभर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन राजस्थान के कोटे जिले से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है। जहां एक रेस्टोरेंट संचालक ने नॉन वेज के साथ फेस्टिवल की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रसाशन ने करवाई करते हुए रेस्टोरेंट को अवैध संचालन के कारण सीज कर दिया।
दरअसल, गणेश चतुर्थी के अवसर पर नॉन वेज रेस्टोरेंट संचालक ने बधाई संदेश आपत्तिजनक फोटो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद हिंदू संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया और उन्होंने थाने पर धरना प्रदर्शन किया।
शिकायत के बाद नगर निगम कोटा आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए इस रेस्टोरेंट को अवैध करार देते हुए सीज कर दिया। वहीं, इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
हिंदू संगठनों ने इस बात का भी विरोध जाहिर किया गया कि गणेश चतुर्दशी के अवसर पर नॉनवेज की दुकानें बंद रखने के आदेश थे। जिसके बावजूद भी रेस्टोरेंट खुला हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी भी होगी।