You will be redirected to an external website

लद्दाख में हिंसा का जिम्मेदार सोनम वांगचुक : केंद्र सरकार

sonam wangchuk

लद्दाख में हिंसा का जिम्मेदार सोनम वांगचुक : केंद्र सरकार

लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने और छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर चल प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को जिम्मेदार ठहराया। बुधवार देर रात गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'वांगचुक ने भड़काऊ बयानों से भीड़ को उकसाया, हिंसा के बीच अपना उपवास तो तोड़ा, लेकिन हालात काबू करने के प्रयास की जगह एम्बुलेंस से अपने गांव चले गए।'

मंत्रालय ने आगे कहा कि कई नेताओं ने वांगचुक से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद पर हड़ताल जारी रखी। उन्होंने अरब स्प्रिंग शैली और नेपाल में जेन-जी विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करके लोगों को गुमराह किया।'

आपको बता दे, लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर वांगचुक ने 10 सिंतबर से भूख हड़ताल शुरू की थी। बुधवार को छात्रों और स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। लेकिन प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में बीजेपी दफ्तर और CRPF की गाड़ी में आग लगा दी। इस दौरान जब प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई तो इसमें 4 लोगों की मौत और करीब 70 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

TATA Motors Read Next

टाटा मोटर्स की JLR पर हुआ स...