Delhi blast: 9 की मौते, i20 कार का पुलवामा कनेक्शन
राजधानी दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में दो महिला भी शामिल है। बता दे, यह धमाका सोमवार शाम 6.52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती सफेद रंग की जिस i20 कार में हुआ।
सुरक्षा एजेंसियों को CCTV फुटेज में मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकल रही कार में काले रंग का मास्क पहने एक शख्स बैठा दिखाई दिया। इसी पहचान डॉ. मो. उमर नबी के रूप में हुई, जो पुलवामा का रहने वाला है। डॉक्टर उमर ने विस्फोटकों के साथ-साथ खुद को उड़ा लिया। वहीं पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए डॉक्टर का DNA जांच के लिए पुलवामा में उसकी मां और दो भाई को हिरासत में लिया था।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद ऊना जिले के सभी पुलिस थानों व चौकी प्रभारियों को सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। मैहतपुर सीमा पर पुलिस टीम क्यों नहीं पहुंची, इसकी जांच की जाएगी।
i20 कार का पुलवामा कनेक्शन
पुलवामा के रहने वाले डॉ. मो. उमर नबी ने कुछ हफ्ते पहले 29 अक्टूबर को आई20 कार को खरीदी थी। जांचकर्ताओं ने अभी तक उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की है। धमाके के कुछ घंटों के बाद पुलिस ने गुड़गांव के रहने वाले एक शख्स से पूछताछ की, जिसके नाम पर कार रजिस्टर्ड थी। उस व्यक्ति ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने गाड़ी किसी और को बेच दी थी और फिर पुलिस ने आरटीओ के साथ मिलकर गाड़ी के मालिक का पता लगाना शुरू कर दिया।