रेप केस में दिल्ली पुलिस ने ललित मोदी के भाई समीर को किया अरेस्ट
भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने एक रेप केस मामले में एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है। पुलिस ने समीर के खिलाफ यह कार्रवाई दुष्कर्म और अपहरण के मामले को लेकर की है। समीर के खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है।
जानकारी के अनुसार, समीर के खिलाफ साल 2019 में एक महिला ने रेप का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर 10 सितंबर 2025 को एफआईआर दर्ज की गई थी। मामला दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज हुआ था। एफआईआर में समीर मोदी के खिलाफ धारा 376 (बलात्कार) और 506 (धमकी देने) के तहत केस दर्ज किया गया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि समीर जब दिल्ली से बाहर जा रहा था, तभी एयरपोर्ट से उसे अरेस्ट कर लिया। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया और फिर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने जानकारी में बताया कि यह मामला पुराना है, लेकिन अब समीर मोदी की गिरफ्तारी के बाद इसकी जांच तेज कर दी गई है।
अपनी मां से संपत्ति का विवाद
बता दें समीर मोदी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मोदीकेयर के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। पिछले साल भी वह पारिवारिक विवाद के चलते चर्चा में रहे थे। साल 2019 में केके मोदी की मृत्यु के बाद ₹11,000 करोड़ की संपत्ति के बंटवारे को लेकर उनका अपने मां से विवाद हो गया था। उन्होंने अपनी मां से मिल रही धमकियों का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी।