लालू यादव परिवार में पड़ी फूट: पहले बेटे.... अब बेटी रोहिणी ने परिवार से तोड़ा नाता
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लालू यादव परिवार में फूट पड़ गई है। बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने के साथ ही परिवार से भी नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने एक्स पर पोस्ट के जरिये दी।
2024 के लोकसभा चुनाव से ही राजनीति में कदम रखने वाली रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।" वहीं पार्टी या परिवार की ओर से अब तक इस पर औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहींआई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो परिवार में फूट पड़ चुकी है। पार्टी सुप्रीमो लालू यादव संजय यादव के खिलाफ कुछ बड़ा एक्शन ले सकते हैं।
रोहिणी के फैसले पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "उनके भाई चुप हैं, इसका मतलब है कि घाव गहरा है।" उन्होंने आगे कहा, जिस बेटी ने लालू जी के प्राण की रक्षा की... आज अगर उसके मन में टीस पैदा हुई है, वो करहा रही है और आप राजनीति में धृतराष्ट्र बन गए हैं। जिस भाई (तेजस्वी यादव) के कलाई पर राखी बांधी वो चुप है, इसका मतलब जख्म गहरा है।
आपको जानकारी में बता दे, तेज प्रताप और रोहिणी, संजय यादव को लेकर खुलकर कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। संजय यादव के चलते ही तेज प्रताप यादव को आरजेडी से बेदखल किया गया था। वहीं तेज प्रताप भी संजय यादव को इसके लिए जिम्मेदार मानते हैं।
बता दें कि संजय यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव के दोस्त है। पार्टी संजय पर तेज प्रताप से भी ज्यादा भरोसा करती है। वहीं रमीज को तेजस्वी का पुराना दोस्त बताया जाता है, जो उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं।