अब हवा में ही 2 किलो मीटर दूर से सेना मार गिराएगी दुश्मन के ड्रोन
दुनियाभर के शक्तिशाली देश पिछले कुछ सालों से युद्ध की तरफ बढ़ रहे है। ऐसे में हर देश अपनी सेना को आधुनिक हथियारों से मजबूत करने में जुटा हुआ है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच भी पहलगाम हमले के बाद तनाव पैदा हो गया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। जिसके बाद पाकिस्तान सेना ने भारत पर ड्रोन से हमले किये। ऐसे में अब भारत अपनी ड्रोन प्रणाली मजबूत करने में जुट गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना 16 स्वदेशी ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम का ऑर्डर देने जा रही है, जो 2 किलो मीटर दूर से ही दुश्मन के अनमैन्ड एरियल सिस्टम (UAV) या ड्रोन को मात्र लेजर दिखाकर मार सकेंगे। बता दे, स्वदेशी ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ( DRDO) ने ही बनाया है।
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि 10 किलोवाट की लेजर बीम से दुश्मन ड्रोन को मार गिराने की दूरी दोगुनी हो जाएगी। इससे पहले की प्रणाली सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी तक ही दुश्मन ड्रोन को निशाना बनाने में सक्षम थी। लेकिन अब DRDO ने लंबी दुरी मारक क्षमता वाला ड्रोन तैयार कर लिया है। डीआरडीओ प्रमुख डा. समीर वी. कामत ने कहा था कि डीआरडीओ अन्य हाई-एनर्जी सिस्टम्स पर भी काम कर रहा है। इनमें हाई-एनर्जी माइक्रोवेव्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्सेस और कई तकनीकें शामिल हैं, जिससे स्टार वॉर तरह की क्षमता आएगी।