Lava का Blaze Dragon 5G फोन 5000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च (Source: X)
दुनियाभर में अपने सस्ते फोन से दुनिया में कहर मचाने वाली लावा (LAVA) कंपनी ने भारत में Blaze Dragon 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन काफी स्लिम नजर आ रहे है। तो चलिए जानते है फ़ोन की खास बातें -
Lava Blaze Dragon 5G Features
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC, Adreno 613 GPU दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए सक्षम है।
डिस्प्ले: 6.74‑इंच HD+ (720 × 1,612) LCD स्क्रीन दी गई है।
कैमरा: फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP AI‑पावर्ड प्राइमरी सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है।
बैटरी और चार्जिंग: इस फ़ोन 5000 mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग और USB Type‑C पोर्ट को स्पोर्ट करता है।
मेमोरी & स्टोरेज: बेस मॉडल में 4GB LPDDR4x RAM + 128GB UFS 3.1 स्टोरेज; वर्चुअल RAM एक्सपैंशन के साथ अतिरिक्त 4GB मिल सकती है।
सॉफ्टवेयर: स्टॉक Android 15 (बिना ब्लोटवेयर, एक यूजर-क्लीयर अनुभव) के साथ प्री‑इन्स्टॉल अपडेट के लिए वारंटी
अन्य फीचर्स: फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 5G डुअल-सिम Wi-Fi ac, ब्लूटूथ 5.4, GPS + GLONASS आदि।
कीमत
इसकी कीमत मात्र ₹8,999 से ₹9,999 तक रखी गई है, जिससे यह भारत का सबसे सस्ता Snapdragon‑powered 5G फोन बन गया है। फोन अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।