You will be redirected to an external website

Lava का Blaze Dragon 5G फोन 5000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

Lava का Blaze Dragon 5G फोन 5000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

Lava का Blaze Dragon 5G फोन 5000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च (Source: X)

दुनियाभर में अपने सस्ते फोन से दुनिया में कहर मचाने वाली लावा (LAVA) कंपनी ने भारत में Blaze Dragon 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फ़ोन काफी स्लिम नजर आ रहे है। तो चलिए जानते है फ़ोन की खास बातें -

Lava Blaze Dragon 5G Features

प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC, Adreno 613 GPU दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए सक्षम है। 

डिस्प्ले: 6.74‑इंच HD+ (720 × 1,612) LCD स्क्रीन दी गई है। 

कैमरा: फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP AI‑पावर्ड प्राइमरी सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है। 

बैटरी और चार्जिंग: इस फ़ोन 5000 mAh बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग और USB Type‑C पोर्ट को स्पोर्ट करता है। 

मेमोरी & स्टोरेज: बेस मॉडल में 4GB LPDDR4x RAM + 128GB UFS 3.1 स्टोरेज; वर्चुअल RAM एक्सपैंशन के साथ अतिरिक्त 4GB मिल सकती है।  

सॉफ्टवेयर: स्टॉक Android 15 (बिना ब्लोटवेयर, एक यूजर-क्लीयर अनुभव) के साथ प्री‑इन्स्टॉल अपडेट के लिए वारंटी

अन्य फीचर्स: फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 5G डुअल-सिम  Wi-Fi ac, ब्लूटूथ 5.4, GPS + GLONASS आदि। 

कीमत 

इसकी कीमत मात्र ₹8,999 से ₹9,999 तक रखी गई है, जिससे यह भारत का सबसे सस्ता Snapdragon‑powered 5G फोन बन गया है। फोन अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।  

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

सरकार ने 25 OTT प्लेटफॉर्म पर लगाया ताला, जानिए वजह Read Next

सरकार ने 25 OTT प्लेटफॉर्म प...