You will be redirected to an external website

LG Electronics IPO पर टूट पड़े निवेशक, तोड़ा हाउसिंग फाइनेंस का रिकॉर्ड

LG Electronics IPO

LG Electronics IPO पर टूट पड़े निवेशक, तोड़ा हाउसिंग फाइनेंस का रिकॉर्ड

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के आईपीओ ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। यह आईपीओ कुल 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ और इसे 4.39 लाख करोड़ रुपये के बिड्स मिले। पिछले साल 2024 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को कुल 3.2 लाख करोड़ रुपये के बिड्स मिले थे। इसी के साथ LG के आईपीओ ने 11,607 करोड़ रुपये के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

यह आईपीओ 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक तीन दिन के लिए खुला। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स IPO अलॉटमेंट डेट आज, 10 अक्टूबर को होने की संभावना है और IPO की लिस्टिंग 14 अक्टूबर को होगी है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंज, BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। निवेशक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO अलॉटमेंट की स्टेटस BSE और NSE की वेबसाइटों के साथ-साथ IPO रजिस्ट्रार के आधिकारिक पोर्टल पर भी देख सकते हैं।

QIBs सबसे आगे

एलजी के आईपीओ के लिए बोली लगाने में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) सबसे आगे रहे। उन्होंने अपने लिए आरक्षित हिस्से से 166.51 गुना ज्यादा बोली लगाई। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने अपने कोटे से 22.42 गुना ज्यादा बोली लगाई। उन्होंने ऑफर में रखे 1.5 करोड़ शेयरों के मुकाबले 34 करोड़ शेयरों के लिए बिड किया।

कंपनी पर देनदारी ज्यादा 

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक इनगॉवर्न ने यह भी बताया कि एलजी इंडिया पर 4,717 करोड़ रुपये की आकस्मिक देनदारियां (contingent liabilities) हैं। यह राशि कंपनी की कुल नेटवर्थ का 73 फीसदी है। ये देनदारियां मुख्य रूप से इनकम टैक्स, एक्साइज और सर्विस टैक्स से जुड़े विवादों की वजह से हैं।

क्या कहता है GMP?

मौजूदा जानकारी के मुताबिक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 345 से 350 रुपये चल रहा है। यह अपर प्राइस बैंड 1,140 रुपये प्रति शेयर से ऊपर है। इसका मतलब है कि शेयर की लिस्टिंग लगभग 1490 रुपये के आसपास हो सकती है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

S Jaishankar Read Next

अफगानिस्तान में फिर खुल...