देशभर में घटे LPG सिलेंडर के दाम, जानें 1 दिसंबर से क्या-क्या बदला ?
सरकार ने साल 2025 के जाने से पहले जनता को कई चीजों पर राहत देने का काम किया है। 1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट (LPG Cylinder Price Drop) दर्ज की गई है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की है।
आज से साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर का आगाज हो चुका है। वहीं, जाते-जाते यह साल आम लोगों की जेब पर तगड़ा असर डाल सकता है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट (LPG Cylinder Price Drop) दर्ज की गई है, तो वहीं हवाई ईंधन के दाम बदलने से हवाई यात्रा भी सस्ती होने का अनुमान है।
1 दिसंबर से अब नई कीमत
IOCL की वेबसाइट पर नई कीमत अपडेट कर दी गई है। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) अब 1590 रुपये के बजाय 1580 रुपये का हो गया है। वहीं कोलकाला में कीमत (Kolkata LPG Price) भी 10 रुपये की कमी के साथ 1694 रुपये से अब 1684 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
वहीं मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर पहले के 1542 रुपये से कम होकर 1531 रुपये में मिलेगा, तो चेन्नई में इसका दाम 1750 रुपये से घटकर 1739 रुपये कर दिया गया है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
PAN-आधार लिंक की डेडलाइन
आयकर विभाग ने पैनकार्ड और आधारकार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 कर दी है। अगर पैनकार्ड आधार से लिंक नहीं होगा तो ITR फाइलिंग, बैंक KYC और सरकारी सब्सिडी जैसे कार्यो में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हवाई यात्रा होगी महंगी
1 दिसंबर 2025 से हवाई ईंधन में इस्तेमाल होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में बढ़ोत्तरी की गई है। ऐसे में हवाई यात्रा महंगी हो सकती हैं।