दिवाली से पहले दुकानदारों को बड़ा झटका! LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जाने नई कीमत
अक्टूबर की पहली तारीख और नवरात्रि के आखिरी दिन सराकर ने महंगाई का लोगों को झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिवाली और दशहरा आने से पहले LPG Cylinder महंगा कर दिया है। एक सिलेंडर की कीमत में 16 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है।
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 1 अक्टूबर से व्यवसायिक LPG यानी रेस्तरां, होटल और कैटरिंग जैसी जगहों पर इस्तेमाल होने वाली गैस के दाम बढ़ा दिए हैं। LPG की कीमतें हर महीने अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमत और डॉलर के हिसाब से तय की जाती हैं। इसके साथ ही, जेट ईंधन की कीमत भी बढ़ा दी गई है। अब एयरलाइन कंपनियों को नई दिल्ली में प्रति किलोलीटर 93,766.02 रुपये चुकाने होंगे, जो पहले से 3,052.5 रुपये ज्यादा है।
राजधानी दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये बढ़ी है। अब 19 किलो का सिलेंडर 1580 रुपये के बजाय 1595 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता की बात करें, तो कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये हो गई है।
19 किलो सिलेंडर का दाम
- नई दिल्ली: ₹1,595.5
- मुंबई: ₹1,547
- कोलकाता: ₹1,700.5
- चेन्नई: ₹1,754.5
नहीं बढ़े घरेलू गैस के दाम
14.2 किलो सिलेंडर का दाम
- नई दिल्ली: ₹853
- मुंबई: ₹852.5
- कोलकाता: ₹879
- चेन्नई: ₹868.5