दिल्ली: प्रदूषण के नाम पर प्रदर्शन, नारेबाजी हिडमा के समर्थन में....
राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदुषण के खिलाफ सामान्य सा विरोध प्रदर्शन उस वक्त हिंसक, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने नक्सली कमांडर माडवी हिडमा के समर्थन में नारे लगा दिए। पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने मिर्च स्प्रे और बैरिकेड तोड़ने के बाद 15-20 लोगों को हिरासत में लिया। केंद्र सरकार ने अगले साल मार्च तक देश की जमीन से नक्सलवाद और माओवाद के कलंक को मिटाने का संकल्प ले रखा है।
इंडिया गेट के सी-हेक्सागन पर जिस तरह से अर्बन नक्सलियों का नकाब उतरा है, उससे देश-विरोधी इनके असली एजेंडे की पोल खुल गई है। ANI ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया।
कैसे हुआ प्रदर्शन हिंसक
इंडिया गेट पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने नारों की शुरुआत 'एक्यूआई 400 पार, कहां गई मोदी सरकार' से की। इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों की समझाने लगी कि पीछे हट जाये, क्योंकि इससे भयानक ट्रैफिक जाम हो जाएगा। थोड़ी देर बाद ट्रैफिक जाम होने लगा और आम लोग को परेशानी होने लगी। पुलिस ने फिर कहा अब सी-हेक्सागन छोड़ दें, क्योंकि आम लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों का असली मुखड़ा सामने आ गया। जिसमें प्रदर्शनकारी हाथ में 'मादवी हिडमा' का पोस्ट लिए नारे लगाए "कितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा..।" "लाल सलाम...लाल सलाम..।" बता दे, मादवी हिडमा आंध्र प्रदेश में एक मुठभेड़ में मारा गया था।
पुलिस को जैसे ही प्रदर्शन के मकसद का पता चला तो उन्हें हटाना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों पर हमला ही शुरू कर दिया। पहले उन्होंने आंखों में मिर्जी पाउडर फेंका और फिर बैरिकेड तोड़ने लगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15-20 लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए लोगों से पुलिस पूछताछ कर प्रदर्शन का असली मकसद जाने का प्रयास कर रही है।