महागठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए 'बिहार का तेजस्वी का प्रण' के बड़े वादे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने मंगलवार को अपना 'तेजस्वी का प्रण' पत्र जारी कर दिया है। गठबंधन ने इस घोषणापत्र के कवर पेज पर तेजस्वी की तस्वीर लगाते हुए 'न्यायपूर्ण नए बिहार के लिए संकल्प पत्र 2025.’ इस खास मौके पर मंच पर राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के पवन खेड़ा, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, वाम दलों के प्रतिनिधि और अन्य सहयोगी दलों के नेता मौजूद थे।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा यह सिर्फ हमारा घोषणापत्र नहीं, यह बिहार की जनता का प्रण है। हम इस राज्य को बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे। वहीं पवन खेड़ा ने कहा कि घोषणापत्र से स्पष्ट है कि कौन बिहार के लिए गंभीर है। कौन दिन-रात प्रदेश के लिए सोच रहा है। सरकार बनने के पहले दिन से क्या-क्या करना है। वहीं महागठबंधन ने NDA सरकार पर 20 साल की विफलताओं, बेरोजगारी, पलायन और अन्याय का आरोप लगाया है।
महागठबंधन के घोषणापत्र की खास बातें
- ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को प्रतिमाह 2 हजार और 3 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म शुल्क समाप्त किया जाएगा।
- जीविका दीदियों का उनका वेतन भी 30 हजार करने का वादा है।
- सभी संविदाकर्मियों और आउटसोर्सिंग पर कार्य़रत कर्मचारियों को स्थाई किया जायेगा।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत विधवा और वृद्धजनों को 1500 मासिक पेंशन दी जाएगी।
- राज्य में पुरानी पेंशन योजना (OPS) फिर से लागू की जाएगी।
- दिव्यांगजनों को 3000 मासिक पेंशन की जाएगी।
- हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
- सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर एक अधिनियम लाया जाएगा, जिसके तहत हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिकार होगा। 20 महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
- आईटी पार्क, SEZ, डेयरी, एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्री, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, हेल्थ और टूरिज्म सेक्टर में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा।
- 2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी और पांच नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे।