You will be redirected to an external website

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बड़ा हादसा, जवानों से भरी बस सिंध नदी में गिरी

Major accident in Ganderbal, Jammu and Kashmir, a bus full of soldiers fell into the Sindh river

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बड़ा हादसा, जवानों से भरी बस सिंध नदी में गिरी

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस बुधवार को एक नदी में गिर गई। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के कुल्लान में आईटीबीपी के सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस सिंध नदी में गिर गई। बस में सवार कर्मियों की तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई व्यक्ति नहीं मिला है। घटना के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा है।

अधिकारियों ने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के बीच गांदरबल जिले के कुल्लन में सिंध नदी में गिर गई और बस में सवार सभी कर्मियों को बचा लिया गया।

हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि बस में कितने लोग सवार थे। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चालक को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

NISAR Satellite Read Next

NASA-ISRO का NISAR सैटेलाइट लॉन्च, ...