You will be redirected to an external website

चुनाव से पहले धमाका, 1.36 करोड़ मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलायेगा चुनाव आयोग

A major development before the elections: the Election Commission will summon 1.36 crore voters for a hearing.

चुनाव से पहले धमाका, 1.36 करोड़ मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलायेगा चुनाव आयोग

पश्चिम बंगाल में अगला विधानसभा चुनाव 2026 में होने वाला है. पूरे 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुनाव मार्च–अप्रैल 2026 के दौरान कराए जाने की उम्मीद है, हालांकि आधिकारिक तारीखें अभी तक घोषित नहीं हुई हैं.

मौजूदा 17वीं पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 7 मई 2026 को समाप्त होना तय है. इसी वजह से नए विधानसभा चुनाव मार्च–अप्रैल 2026 के बीच कराए जाने की संभावना है, ताकि 7 मई से पहले नई विधानसभा का गठन हो सके.

लेकिन पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले 1.36 करोड़ मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जायेगा. ये वो लोग हैं, जिन्होंने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान कुछ संदिग्ध जानकारी दी है. सीईओ बंगाल ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश सुनवाई में उपस्थित नहीं हो पाता है, तो उस पर निश्चित रूप से विचार किया जायेगा. अग्रवाल ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान इन मतदाताओं के नाम चिह्नित किये गये थे.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...