ममता का केंद्र को खुला चैलेंज, कहा - बंगाल में मुझे चोट पहुंचाई तो....पूरे देश में BJP की नींव हिला दूंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को एक बार फिर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि 2029 में भाजपा का बुरा हाल होगा और सत्ता से बाहर हो जाएगी। बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में भी बुरा हाल होगा। इस दौरान ममता ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी।
बनगांव में मतुआ समुदाय के गढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने एसआईआर के खिलाफ केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, हमने इसका कभी विरोध नहीं किया, राज्य में मतदाता सूची से वैध मतदाताओं का नाम कटने पर केंद्र सरकार भी गिर जाएगी।
उन्होंने कहा, SIR के नाम पर बंगाल के लोगों को डराया जा रहा है। “बीजेपी मेरे खेल में मुझसे लड़ नहीं सकती, मुझे हरा नहीं सकती।" सीएम मामला ने सवाल करते हुए पूछा क्या बीजेपी शासित राज्यों में एसआईआर का आयोजन यह दर्शाता है कि केंद्र स्वीकार करता है कि वहां घुसपैठिये मौजूद हैं?
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि यदि SIR दो-तीन वर्षों में किया जाए, तो हम समर्थन देने को तैयार है। उन्होंने आगे कहा, बिहार चुनाव का नतीजा एसआईआर का परिणाम है, विपक्ष वहां बीजेपी की चाल को भांप नहीं सका।" सीएम ने आगे कहा, "अगर BJP बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूंगी।" वहीं उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर कहा, अब निष्पक्ष संस्था नहीं रह गया है, वह केंद्र सरकार आयोग में बदल गया है, जो दिल्ली से मिले निर्देशों पर काम कर रहा है।