हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही, बहें कई घर
उत्तरकाशी, किश्तवार के बाद अब कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही की खबरें सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, हिमाचल के कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र लगघाटी में बादल फटने से कई घर और कारें बह गई। यह घटना रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास की है। प्रशासन और राहत दल बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
बाढ़ का तेज प्रवाह पानी कई घरों को बहा कर ले गया, जहां लोगों को काफी मुश्किल से अपने जान बचाई। प्रशासन को सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर झुग्गीवासियों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया और खाने पीने की चीजे मुहैया करवाई।
हालांकि, इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन भारी बारिश के चलते नाले का मलबा लोगों के घरों में भी जा घुसा। मंगलवार को जिला प्रसाशन ने कुल्लू के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों से भी निवेदन किया कि वह खराब मौसम को देखते हुए नदी नालों का रुख ना करें।