MMC जोन के नक्सलियों ने 3 राज्य सरकारों को लिखा पत्र, कहा- हमें 15 फरवरी 2026 तक का समय दें
केंद्र सरकार ने अगले साल मार्च तक देश की जमीन से नक्सलवाद और माओवाद के कलंक को मिटाने का संकल्प ले रखा है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमेटी (MMC जोन) के नक्सलियों ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक पत्र लिखकर सामूहिक सरेंडर करने की इच्छा जताई है। इस खबर ने सरकार के प्रयासों को मजबूत करने का काम किया है।
MMC जोन के प्रवक्ता अनंत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तीनों राज्यों की सरकारों से अपील की है कि उन्हें सामूहिक रूप से यह फैसला लेने और एक-दूसरे तक संदेश पहुंचाने के लिए 15 फरवरी 2026 तक का समय मांगा है। पत्र में नक्सलियों ने सरकार को यह भी भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही आने वाला अपना सालाना PLGA हफ्ता (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी वीक) इस साल नहीं मनाएंगे। वहीं उन्होंने सुरक्षा बलों से भी अनुरोध किया कि इस अवधि के दौरान नक्सलियों के खिलाफ सालाना ऑपरेशन भी न चलाएं।
MMC जोन ने सरकारों से यह भी कहा कि इस निवेदन पत्र को अगले कुछ दिनों तक रेडियो पर प्रसारित किया जाए। रेडियो के जरिये ही उनके साथियों के पास देश-दुनिया की रोजमर्रा की खबरों से जुड़े रहने का एकमात्र बेहतर माध्यम है।
वहीं MMC जोन के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने नक्सलियों का पत्र देखा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनकी तरफ से कोई ठोस प्रस्ताव आता है, जिसमें सरेंडर की इच्छा स्पष्ट रूप से दिखाई देती हो, तो सरकार उस पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ेगी।