You will be redirected to an external website

Maruti Grand Vitara के फैंटम ब्लैक एडिशन से उठा पर्दा, नहीं हटेगी नजर

Maruti Suzuki Grand Vitara PHANTOM BLAQ

Maruti Grand Vitara के फैंटम ब्लैक एडिशन से उठा पर्दा, नहीं हटेगी नजर

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (maruti suzuki) ने आख़िरकार ग्रैंड विटारा एसयूवी (Grand Vitara SUV) के फैंटम ब्लैक एडिशन (PHANTOM BLAQ Edition) से पर्दा उठा दिया है। अब मारुती भी उन कंपनियों शामिल होने जा रही है, जो अपने पॉपुलर मॉडल्स के ब्लैक एडिशन लॉन्च करता है। 

बता दे, मारुती का ब्लैक वेरिएंट केवल टॉप-स्पेक ग्रैंड विटारा अल्फा+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। फैंटम ब्लैक एडिशन में नया मैट ब्लैक पेंट फिनिश होगा, जो किसी अन्य वेरिएंट में उपलब्ध नहीं होगा। ब्लैक-आउट 17-इंच अलॉय व्हील्स के साथ वेंटिलेटिड सीट्स, शैंपेन गोल्‍ड एसेंट, पैनोरमिक सनरूफ, 22.86 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, रिमोट एक्‍सेस, कनेक्‍टिड कार फीचर्स, छह एयरबैग, ईएसपी, ईबीडी, एबीएस, हिल होल्‍ड जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

इस वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है, 116 बीएचपी की पावर और 141 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसे ई-सीवीटी ऑटो गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ग्रैंड विटारा हाइब्रिड का दावा है कि फ्यूल एफिशिएंसी 27.97kpl है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Priyanka Gandhi Vadra Read Next

BJP ने प्रियंका गांधी वाड्...