दीपावली से पहले Maruti ने दिया GST का तोहफा, Alto ₹1.07 लाख और Swift ₹84 हजार तक सस्ती
दीपावली से पहले कार निर्माता मारुति सुजुकी ने भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने जीएसटी की दरों में कमी होने के बाद अपनी कारों की कीमत में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने वैगनआर से लेकर ऑल्टो और इग्निस जैसी छोटी कारों की कीमत करीब 1.30 लाख रुपए तक घटा दी हैं। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। तो चलिए जानें नई कीमतें -
11% GST का फायदा
मारुति की छोटी कारें जैसे ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रॉन्क्स और इग्निस पर 11% GST कट का फायदा मिलेगा। वहीं, मारुति अर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा 4 मीटर से ज्यादा लंबी हैं, इसलिए इन्हें सिर्फ 5% की छूट मिलेगी। जिसके बाद कीमतों में 46 हजार रुपये से लेकर 1.29 लाख रुपये तक की कमी देखने को मिलेगी।
S Presso की कीमत में बड़ा बदलाव
मारुति की S Presso की कीमत में सबसे ज्यादा कमी देखने को मिली है। इस कार की कीमत में 1.29 लाख रुपये कम किए गए हैं। जिसके बाद इसकी कीमत 3.50 लाख रुपये से शुरू होगी।
मारुति सुजुकी के अलावा टाटा, महिंद्रा, हुंडई, किआ, होंडा, स्कोडा, सिट्रोएन, जीप, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और लैंड रोवर जैसी कंपनियां भी अपनी कारों की कीमतों में भारी कमी कर चुकी हैं। कारों की कीमत में कटौती वैरिएंट और पावरट्रेन के आधार पर अलग-अलग होगी।
GST स्लैब में बदलाव
4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में जीएसटी स्लैब 5% और 18% को ही रखा गया। इसके अलावा लग्ज़री और सिन गुड्स पर 40% जीएसटी लागू होगा। इस नए स्ट्रक्चर के तहत 4,000 मिमी से कम लंबाई वाली 1,200 सीसी तक की पेट्रोल कारें और 1,500 सीसी तक की डीजल कारों पर केवल 18% जीएसटी लगेगी। पहले इन कारों पर 28% जीएसटी लग रहा था।