दिल्ली: 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत
दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी एक्सटेंशन में शनिवार शाम को चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं। दोनों घायल महिलाओं को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग शाम करीब 6:15 बजे पहले आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जूते की दुकान से शुरू हुई और फिर ऊपर की ओर फैल गई। कॉल के तुरंत बाद पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जूते की दुकान में पहले आग लगी और फिर पूरी बिल्डिंग में फ़ैल गई। इस हादसे में घटनास्थल पर तीन लोग मरे हुए मिले जबकि दो घायल महिलाओं को बिल्डिंग से निकालकर अस्पताल ले जाया गया।
आगे लगने का कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस आग लगने के कारणों का लगा लगाने में लगी हुई है। घटना की विस्तृत जांच के लिए क्राइम और फोरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया।