BJP सांसद अरुण गोविल की मांग.... मस्जिदों और मदरसों में भी लगाए जाए CCTV कैमरे
उत्तर प्रदेश के मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने मस्जिदों और मदरसों में CCTV कैमरे लगाने की मांग की है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि सुरक्षा के लिए मंदिरों, गुरुद्वारों समेत अन्य धर्मस्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, लेकिन मस्जिदों और मदरसों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जा रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि उनके बयान का मकसद किसी धर्म का विरोध नहीं, बल्कि देश के नागरिकों की सुरक्षा है।
अरुण गोविल ने कहा कि आज देशभर में मंदिर, चर्च, गुरुद्वारे, कॉलेज, अस्पताल, बाजार और ज्यादातर सार्वजनिक स्थलों पर CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं। लेकिन मस्जिदों और मदरसों में अभी तक यह व्यवस्था लागू नहीं है, जबकि ये भी बड़े सार्वजनिक स्थल हैं जहां रोजाना काफी लोग आते-जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये कैमरे, सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में काफी प्रभावी साबित हुए हैं।
बीजेपी सांसद ने सवाल करते हुए कहा कि इस्लाम धर्म के जन्म स्थान सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और कई अन्य मुस्लिम देशों में मस्जिदों व मदरसों सहित धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वहां सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह व्यवस्था अपनाई जा सकती है, तो भारत में समान सुरक्षा मानकों को लागू करने में संकोच क्यों है?"
अंत में उन्होंने केंद्र सरकार से समान राष्ट्रीय सुरक्षा नीति तैयार करने की अपील की है, जिसके तहत मस्जिदों और मदरसों में भी कैमरे अनिवार्य किए जाएं, जैसे मंदिरों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किए गए हैं।