शर्मनाक घटना! मेरठ में टोल प्लाजा पर सेना के जवान को खंबे से बांधकर पीटा, सड़कों पर उतरे ग्रामीण
मेरठ से एक शर्मानक घटना सामने आई है, जहां एक टोल प्लाजा पर सेना के जवान को खंबे से बांधकर कुछ उपद्रवियों ने बुरी तरह पीटा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और करवाई करते हुए चार टोल कर्मियों की गिरफ़्तार किया।
बताया जा रहा है कि कपिल (सेना का जवान) छुट्टी खत्म होने के बाद वापिस ड्यूटी पर लौट रहे थे और जब वो करनाल हाइवे पर भुनी टोल प्लाजा पर पहुंचे तो टोल पर जाम और टोल फीस को लेकर टोलकर्मियों के साथ कहासुनी हो गई। इसपर टोल कर्मी काफी गुस्सा हुए और गाली-गलौज करने लगे। दोनों के बीच कहासुनी हाथापाई पर गई और टोल कर्मियों ने सेना के जवान को खंबे से बांधकर डंडो से पिटाई कर दी।
राजपूत बटालियन में तैनात सेना के जवान कपिल के साथ हुई घटना को लेकर गोटका के सैकड़ों लोगों ने सोमवार को टोल प्लाजा पर हंगामा, तोड़फोड़ और नारेबाजी कर दी। पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीण आरोपियों पर देशद्रोह का आरोप और टोल वसूली एजेंसी को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
मेरठ एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सेना के जवान और भाई से मारपीट करने वाले चार टोलकर्मी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। दो टीम गठित की गई हैं, बाकी आरोपी टोलकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।