You will be redirected to an external website

ईसीएल : कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु अनुपालन संबंधी निरीक्षण 

ECL : Compliance inspection for environmental protection in Kunustodiya area

ईसीएल : कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु अनुपालन संबंधी निरीक्षण 

जामुड़िया : ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में मंगलवार को  पर्यावरण अनुपालन संबंधी निरीक्षण Ministry of Environment, Forest & Climate Change के भुवनेश्वर रीजनल ऑफ़िस से पधारीं वैज्ञानिक डॉ॰ शाहिदा परवीन काजी ने किया। डॉ॰ शाहिदा के साथ ईसीएल मुख्यालय से पर्यावरण अधिकारी श्री नितिन बिजली व सुश्री कीर्ति ताम्ता मौजूद रहे। 

ग़ौरतलब है निरीक्षण कार्यक्रम से पहले क्षेत्रीय सभागार में एक संक्षिप्त बैठक की गयी जिसमें क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा, महाप्रबंधक (संचालन) श्री अनंत घोष सहित क्षेत्र के अन्य विभागीय प्रधान उपस्थित रहे जिन्हें संबोधित करते हुए डॉ॰ शाहिदा ने एक ओर पर्यावरण की महत्ता को रेखांकित किया वहीं दूसरी ओर कोयला उत्पादन व प्रेषण के दौरान पर्यावरण संरक्षण संबंधी तमाम प्रयोज्य बिंदुओं के अनुपालन का भी दिशानिर्देश दिया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री मित्रा ने मुख्य अतिथि डॉ॰ शाहिदा सहित सभी का स्वागत किया और पर्यावरण संरक्षण हेतु समय-समय पर मंत्रालय की ओर से जारी सभी दिशानिर्देशों के अनुपालन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जिन बिंदुओं पर डॉ॰ शाहिदा महोदया का जोर होगा हम निश्चय ही उसकी गंभीरता को समझेंगे और यथोचित कदम उठाएंगे। डॉ॰ शाहिदा ने क्षेत्र की नारायणकुड़ी हाईवाल परियोजना, बेलबाद साईडिंग व महाबीर सोलर प्लांट का विधिवत निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के पश्चात उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और प्रयोज्य नियमावली के अनुपालन की दिशा में ईसीएल का कुनुस्तोड़िया क्षेत्र अच्छा प्रयास कर रहा और और भविष्य में इस प्रयास को और अधिक गति देने की आवश्यकता है। इसपर महाप्रबंधक (संचालन) ने उन्हें इसके लिए आश्वस्त किया और क्षेत्र का मार्गदर्शन करने के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर क्षेत्र की ओर से प्रकाशित होने वाली त्रैमासिक बुलेटिन 'समृद्धि' के नवीन अंक (अप्रैल-जून, 2025) का विमोचन भी किया गया।

 

 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...