You will be redirected to an external website

टी-शर्ट पर अपनी फोटो देख आगबबूला हुई मिंता देवी, कहा- वो कौन होते है...

minta devi

टी-शर्ट पर अपनी फोटो देख आगबबूला हुई मिंता देवी, कहा- वो कौन होते है...

कांग्रेस सांसद इन दिनों एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को जमकर घेर रही है। INDIA गठबंधन ने हाल ही में SIR और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला। इसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया था।

मेरे से पूछे बिना फोटो का इस्तेमाल क्यों ?

बुधवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं ने SIR के खिलाफ  एक महिला की तस्वीर छपी टी-शर्ट पहनकर प्रदर्शन किया। टी-शर्ट पर सामने की ओर 'मिंता देवी' का नाम और पीछे की तरफ़ '124 नॉट आउट' लिखा था। लेकिन जब मिंता देवी ने अपनी फोटो कांग्रेस सांसदों की टीशर्ट पर देखीं तो आगबबूला हो गई। 

मैं 124 साल की हो गई हूं: मिंता देवी 

मिंता देवी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "मुझे दो-चार दिन पहले पता चला कि मैं 124 साल की हो गई हूं। मैं क्या दिख रही हूं ये मीडिया वालों को भी तो बताना चाहिए कि कितनी उम्र की हूं? क्या दिख रही हूं? वो (कांग्रेस सांसद) मेरे कौन होते हैं? मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट क्यों पहनी? अधिकार किसने दिया?" 

आपको जानकारी में बता दे, सिवान जिले के दरौंधा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण में हाल ही में मिंता देवी का नाम जुड़ा। आधार कार्ड में उनकी जन्मतिथि 15 जुलाई 1990 है, लेकिन नए जारी वोटर आईडी कार्ड में उम्र 124 साल दर्ज कर दी गई। अब इसका कांग्रेस ने फायदा उठाकर SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। 

टाइपिंग के समय हुई होगी गलती

उन्होंने कहा कि पंजीकरण बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के जरिए इस गलती को ठीक कराने की कोशिश की थी, लेकिन यह नहीं हो पाया। इसके बाद मैंने साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन किया और आधार कार्ड के आधार पर सही जानकारी दी। मिंता का कहना है कि “यह गलती टाइपिंग के समय या बाद में हुई होगी।” वहीं जिला प्रशासन ने इस मामले को क्लेरिकल मिस्टेक बताते हुए सुधार का भरोसा दिया है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Stray Dogs Read Next

बेघर कुत्तों के लिए एकजु...