You will be redirected to an external website

गोली नहीं चलेगी, पेशाब से ही पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी: मिथुन

Mithun Ehakraborty

गोली नहीं चलेगी, पेशाब से ही पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी: मिथुन

कोलकाता: लगता है पाकिस्तान को भारत के तीखे बयान सुनने की आदत पड़ने लग गई। इसलिए वह बार-बार भारत के खिलाफ कुछ न कुछ जहर उगलता रहता है। अब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और सेना प्रमुख असीम मुनीर के बयानों पर बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फ़िल्मी अंदाज में जवाब दिया है। 

उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान आवाम के खिलाफ नहीं हैं, वहां की जनता युद्ध नहीं चाहती। लेकिन अगर वहां के नेता ऐसे ही भारत के खिलाफ बयानबाजी करते रहे और हमारी खोपड़ी सनकी तो एक के बाद एक ब्रह्मोस मिसाइल चलेगी।" मिथुन दा ने अपने अंदाज में कहा, "हम ऐसा बांध बनाएंगे, जिसमें 140 करोड़ हिंदुस्तानी पेशाब करेंगे और बांध खोलते ही पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी, गोली चलाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।" अब मिथुन दा का यह बयान शायद पाकिस्तान के नेताओं तक जरूर पहुँच गया होगा और उनकी गीदड़भभकी को मजाक का पात्र बना दिया। 

आपको जानकारी में बता दे, पाकिस्तान की तरफ लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी हो रही है। हाल ही में अमेरिका दौरे पर गए मुल्ला मुनीर ने पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा कि यदि भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया, तो पाकिस्तान दस मिसाइल मारकर उसे उड़ा देगा। मुनीर ने आगे कहा सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। अगर भविष्य में जंग हुई, तो ‘आधा दुनिया खत्म कर देंगे।’ 

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को सीधे युद्ध की धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने संधि में बदलाव किया, तो यह पाकिस्तान की संस्कृति और सभ्यता पर हमला होगा, जिसकी कीमत भारत को चुकानी पड़ेगी। बिलावल ने आगे कहा कि पाकिस्तान युद्ध की स्थिति में भारत का मुकाबला करने के लिए हर तरह से तैयार है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

supreme court Read Next

सुप्रीम कोर्ट ने बेघर कु...