JDU MLA विभा देवी नहीं पढ़ पाई शपथ पत्र, बनी हंसी का पात्र...
बिहार की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को नव निर्वाचित विधायकों ने सदन में शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने उन्हें शपथ दिलाई, लेकिन एक महिला विधायक को शपथ पढ़ने में मुश्किलें भी झेलनी पड़ीं।
बाहुबली नेता राजवल्लभ की पत्नी और नवादा से जदयू विधायक विभा देवी शपथ पत्र पढ़ने के दौरान कई बार अटकी। वह शपथ के शब्दों का उच्चारण ठीक से नहीं कर पा रही थीं। कई बार रुकीं और आखिरकार पास बैठी विधायक मनोरमा देवी की मदद से जैसे-तैसे शपथ पूरी की। अब उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जहां यूज़र अपनी-अपनी राय दे रहे है।
एक यूज़र ने लिखा, धन्य हो प्रभु, जिन्होंने ऐसे MLA को चुनाव जिताया। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, जिनको पढ़ना तक नहीं आता वह कैसे विकास करेंगे।
वहीं बेतिया से भाजपा विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने भी गलत तरीके से शपथ पत्र पढ़ा। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण ने तुरंत उन्हें टोका और दोबारा सही तरीके से शपथ दिलवाई।