त्योहारी सीजन में बिके रिकॉर्ड 52.38 लाख वाहन, GST घटने का दिखा जबरदस्त असर
भारत में फेस्टिवल सीजन के दौरान ऑटो मोबाइल कंपनियों की चांदी हुई। इस साल त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड 52.38 लाख वाहन बिके, जो पिछले साल यानी 2024 की तुलना में 21.10 फीसदी की जबरदस्त तेजी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने यह जानकारी दी।
FADA की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के 42 दिन के त्योहारी सीजन में देशभर में 52,38,401 यूनिट कारे बिकीं। वहीं पिछले साल 2024 में 43,25,632 यूनिट कारे बिकीं थी, करीब 21% ज्यादा है। विग्नेश्वर ने बताया कि जीएसटी 2.0 की वजह से गाड़ियां ज्यादा सस्ती हुईं हैं और मिडिल क्लास की डिमांड बढ़ी है। खासतौर पर कॉम्पैक्ट और सब-4 मीटर कार की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। कई मॉडल्स में डिमांड इतनी बढ़ी कि सप्लाई कम पड़ गई।
दोपहिया सेगमेंट में भी जरदस्त उछाल
चारपहिया ही नहीं बल्कि दोपहिया सेगमेंट में भी इस साल जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 42 दिनों में कुल 40,52,503 यूनिट्स मोटरसाइकल और स्कूटर बिके, जो कि सालाना तौर पर करीब 22 फीसदी की तेजी दिखाती है। विग्नेश्वर ने कहा कि दोपहिया क्षेत्र को बेहतर ग्रामीण माहौल, बेहतर नकदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती का बड़ा लाभ मिला है।
फाडा ने आगे बताया कि 42 दिन की अवधि के दौरान तिपहिया और कॉमर्शियल वाहनों के पंजीकरण में भी क्रमश: 9 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मोटर वाहन की खुदरा बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढ़कर 40,23,923 यूनिट रही है।