मस्जिद परिसर में निकली भगवान राम और मां सीता का विग्रह, मौके पर पहुंची पुलिस - Source: mpcg.ndtv.in
मध्य प्रदेश के सागर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मस्जिद की नींव खोदने के दौरान भगवान श्रीराम व मां सीता का विग्रह निकला। हिंदू संगठनों को जानकारी मिलते ही निर्माण स्थल पर पहुंचे और पूजा की। इसके बाद हिंदू संगठनों ने एक चबूतरा बनाकर विग्रह स्थापित करने का प्रयास किया। लेकिन प्रशासन ने स्थिति बिगड़ने न जाए, इसलिए पुरातत्व विभाग को जांच के लिए बुलाया है।
सागर जिला प्रशासन ने पुरातत्व विभाग को तत्काल सूचना दी। अब जो मूर्तियां निकली विशेषज्ञ उनकी जांच करेंगे प्राचीनता और ऐतिहासिकता का निर्धारण करेंगे।
ग्रामीणों के अनुसार मस्जिद परिसर में कमरों के पुनर्निर्माण का काम चल रहा था, तभी नींव की खुदाई में मूर्तियां मिलीं। मूर्तियां दिखते ही मस्जिद कमेटी के लोगों ने काम रुकवा दिया। बता दे, यहां इबादत के लिए एक छोटी सी मस्जिद काफी समय पहले बनी थी। लेकिन कमरों व दुकानों के निर्माण के लिए नींव खोदी जा रही थी, इसी दौरान खोदाई प्रतिमा मिली।
वहीं जिला प्रशासन को जानकारी मिलते ही निर्माण स्थल पर पहुंचे और मामले को समझते हुए पुरातत्व विभाग को बुलाया। इसलिए मामले में सावधानी बरतते हुए प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।