एशिया का सबसे बड़ा फूड पार्क बनाएगी रिलायंस, RCPL ने सरकार के साथ किया 40,000 करोड़ का समझौता
भारत और एशिया के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) सरकार के साथ मिलकर देशभर में इंटीग्रेटेड फूड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने जा रही है। कंपनी ने देश भर में एकीकृत खाद्य विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के साथ 40,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
सूत्रों ने बताया कि एमओयू पर विश्व खाद्य भारत 2025 कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को हस्ताक्षर किए गए। आरसीपीएल महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में खाद्य उत्पादों के लिए एकीकृत सुविधाएं स्थापित करने के लिए 1500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।
रिलायंस ने अगस्त में अपनी वार्षिक आम बैठक में निवेश योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि वह एआई-संचालित स्वचालन, रोबोटिक्स और टिकाऊ प्रौद्योगिकियों के साथ एशिया का सबसे बड़ा एकीकृत फूड पार्क बनाएगी और इसका लक्ष्य पांच साल में 1 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल करना है।
बता दे, आरसीपीएल भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एफएमसीजी कंपनियों में से एक उभरकर सामने आई है। इसकी स्थापना के बाद से केवल 3 साल में इसने 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व अर्जित किया है। आरसीपीएल ने कई कंज्यूमर ब्रांड्स का अधिग्रहण किया है। वहीं इसी साल जुलाई में मुकेश अंबानी ने अपनी लीडरशिप वाले कॉरपोरेट ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज में रीस्ट्रक्चरिंग की एक प्रोसेस शुरू की है। इसमें कैंपा कोला जैसे 15 से ज्यादा FMCG ब्रांड्स को मिलाकर एक नई कंपनी बनाई जा रही है, जो अभी रिलायंस रिटेल वेंचर्स का हिस्सा हैं।