You will be redirected to an external website

ठाकरे ब्रदर्स को BMC चुनाव से पहले लगा करारा झटका, BEST Election में मिली हार

Thackeray brothers

ठाकरे ब्रदर्स को BMC चुनाव से पहले लगा करारा झटका, BEST Election में मिली हार

करीब 20 सालों के बाद ठाकरे ब्रदर्स एक हुए, लेकिन बीएमसी चुनाव से पहले ही दोनों को एक बड़ा झटका मिला। मुंबई की प्रतिष्ठित बेस्ट एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी चुनाव 2025 में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पहली बार एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन नतीजे ने सबको हैरान कर दिया। वह एक भी सीट नहीं जीत पाए। ऐसे में यूबीटी और मनसे के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। 

क्योंकि बंबई महानगरपालिका चुनाव (बीएमसी) आ रहे है। ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को पहले ही टेस्ट में जोरदार झटका लगा।

बता दे, 21 में से 19 सीटों पर ‘उत्कर्ष’ पैनल के तहत चुनाव लड़ते हुए शिवसेना-मनसे गठबंधन का पुराना प्रभाव अब खत्म होता नजर आ रहा। इस क्रेडिट सोसाइटी के 15,000 बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) कर्मचारी सदस्य हैं। इनमें से 10,000 ने सोमवार को मतदान किया। मतगणना मंगलवार को प्रस्तावित थी, लेकिन भारी बारिश की वजह देर रात परिणाम घोषित किए गए। 

वहीं, बेस्ट वर्कर्स यूनियन समर्थित शशांकराव पैनल ने भी सभी 21 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए और ठाकरे ब्रदर्स का सूपड़ा साफ़ कर दिया।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

PM Modi Read Next

CP राधाकृष्णन ने भरा नामा...