You will be redirected to an external website

iPhone 17 के लिए चले लात-घूंसे, पागल हुए इस कलर के लिए

iPhone 17 Series

iPhone 17 के लिए चले लात-घूंसे, पागल हुए इस कलर के लिए

iPhone 17 Series की पहली सेल आज से शुरू हो गई है। फ़ोन के प्रति लोगों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मुंबई के BKC स्टोर के बाहर फ़ोन खरीदने के लिए भारी संख्या में लोग पहुँच गए, ऐसे में भीड़ बेकाबू हो गई। खबरे है कि कुछ लोगों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई। वहीं स्टोर सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। लेकिन भीड़ iPhone 17 के लिए बेकाबू नजर आई। 

सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल और बेंगलुरु के Apple स्टोर के बाहर भी इसी तरह की भीड़ देखी गई। लोग  iPhone 17 Pro Cosmic Orange कलर के लिए सबसे ज्यादा पागल है। 

iPhone 17 Pro के स्पेसिफेकशन्स

  • iPhone 17 Pro में 6.3-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz तक ProMotion सपोर्ट करता है। iPhone 17 Pro कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। Apple का कहना है कि इसे डिमांडिंग वर्कलोड्स के दौरान हाई परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • iPhone 17 Pro मॉडल्स नए A19 Pro चिपसेट से लैस हैं, जिसे कंपनी के नए वेपर चैम्बर के साथ जोड़ा गया है। Apple का कहना है कि इसका 'सबसे पावरफुल' iPhone चिप पुराने जनरेशन्स के मुकाबले 40% बेहतर सस्टेन्ड परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसमें छह-कोर CPU और छह-कोर GPU आर्किटेक्चर है, जिसमें हर GPU कोर में न्यूरल एक्सेलेरेटर्स दिए गए हैं।
  • कैमरों की बात करें तो, iPhone 17 Pro मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 48 MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 48MP का टेलीफोटो लेंस है। ये पहली बार है जब किसी iPhone के पिछले हिस्से के तीनों कैमरों का रेजोल्यूशन 48MP है। 

भारत में iPhone Pro की कीमत

भारत में iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये रखी गई है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...