महाराष्ट्र में भारी बारिश से अब तक 10 की मौत, दस हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू
महाराष्ट्र में भारी बारिश से हर तरफ पानी ही पानी हो गया है। पिछले दो दिनों में इस आफतभरी बारिश से हुई घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा बारिश का प्रभाव मराठवाड़ा में गोदावरी नदी पर बने जयकवाड़ी बांध में देखने को मिला, यहां पानी का स्ठर बढ़ने से आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलस्तर बढ़ने की वजह से अधिकारियों को बांध के सभी गेट खोलने पड़े हैं। बाढ़ के डर से छत्रपति संभाजीनगर के पैठण में करीब 7,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
मौसम विभाग ने भारी बारिश देखते हुए सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, थाणे, पुणे और रायगढ़ जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान है। भारी बारिश से छत्रपति संभाजी नगर में 110.3 एमएम, अहिल्यानगर में 81.8 एमएम और नाशिक में 76.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है।