मेरा भाई देशभक्त है, वो सेना का भला चाहता है : प्रियंका वाड्रा
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के उस बयान का बचाव किया, जिसमे उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना में देश की 10 फीसदी आबादी का नियंत्रण है। प्रियंका ने कहा कि मेरा भाई कभी भी सेना के अपमान में कुछ नहीं कह सकता। वे देशभक्त हैं और सेना की भलाई चाहते हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘मोदी जी को मैं सुझाव देती हूं कि वो एक अपमान मंत्रालय खोल ले… मेरे भाई ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे सेना का अपमान हो, मेरा भाई सेना का भला चाहता है और इस देश का भक्त है। वह इन लोगों के खिलाफ खड़ा होता है; वह निडर है और पूरे देश को सच्चाई दिखाता है…’
बिहार के बेतिया जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रियंका ने कहा कि राहुल के बयान बचाव किया। उन्होंने कहा कि "मेरा भाई कभी ऐसा कुछ नहीं कह सकता है जिससे सेना का अपमान हो। वह तो सेना का सम्मान करता है, सेना की भलाई चाहता है, और जो सच्चाई होती है, उसे सभी के सामने रखता है। फिर आप कैसे कह सकते हैं कि वह अपमान कर सकते हैं? वह कभी ऐसा कुछ नहीं कहेंगे।"
बता दे, बिहार में पहले चरण का मतदान कल यानि 6 नवम्बर से शुरू होने जा रहे है। पहले चरण में 3.75 करोड़ मतदाता 1314 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे।