You will be redirected to an external website

आखिर क्यों काट दी थी नरेंद्र मोदी ने कुर्ते की बाजू, कहानी है बहुत ही रोचक

Why did Narendra Modi cut the sleeves of his kurta, the story is very interesting

आखिर क्यों काट दी थी नरेंद्र मोदी ने कुर्ते की बाजू, कहानी है बहुत ही रोचक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहचान एक तेज-तर्रार राजनेता के रूप में है, लेकिन उनके व्यक्तित्व से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी हैं, जो उनके दूसरे पहलुओं की ओर इशारा करती हैं। वैसे आपको बता दे 15 अगस्त हो या 26 जनवरी हर मौके पर उनका लुक बहुत ही जबरदस्त है। 

नरेन्द्र मोदी अपनी शॉपिंग के लिए अहमदाबाद के जेड ब्ल्यू स्टोर का रुख करते हैं। मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे हाफ कुर्ता इसलिए पहनते हैं कि जब वे संघ के प्रचारक थे, तब अपने कपड़े खुद धोते थे। कम धुलाई और समय बचाने के लिए उन्होंने हाफ कुर्ता पहनना शुरू कर दिया। तब से वे हाफ कुर्ता ही पहनते आ रहे हैं। 

ज्यादातर मौके पर आप देखेंगे कि मोदी जी हाफ बाजु का ही कुर्ता पहनते है। समय बीतने के साथ, खासतौर से हाल के कुछ वर्षों में मोदी कुर्ता दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गया। और आज के समय में आप देखेंगे ये स्टाइल बहुत प्रसिद्ध हो गया है। 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

These rules of Railways will change from July 1, keep information or else you will not get train ticket! Read Next

1 जुलाई से बदल जाएंगे रेल...