सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला, इस बयान से मचा था बवाल
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी की सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है। इसके बाद प्रदेश का सियासी माहौल गरमा गया है। नवजोत कौर ने शनिवार (06 दिसंबर) को कहा था कि 'मुख्यमंत्री' वही बनता है, जो 500 करोड़ रुपए की 'सूटकेस' देता है।
नवजोत कौर ने चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कहा था, ''सक्रिय राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू तभी लौटेंगे, जब कांग्रेस उन्हें पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करती है। उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन वे पंजाब को एक 'सुनहरा राज्य' बना सकते हैं, लेकिन हमारे पास 500 करोड़ रुपए नहीं हैं, जो हम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए दे सकें, जो 500 करोड़ रुपए का सूटकेस देता है, वहीं मुख्यमंत्री बनता है।'' बता दे, पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
सियासी बवाल मचने के बाद नवजोत कौर सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। कौर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘ मैं हैरान हूं कि मेरे सीधे बयान को किस तरह तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। जब मुझसे पूछा गया कि नवजोत किसी दूसरी पार्टी से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बन सकते हैं या नहीं, तो मैंने कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के वास्ते किसी को देने के लिए कोई पैसा नहीं है।''