NCB और दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फार्म हाउस से 262 करोड़ की 328 किलो ड्रग बरामद
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने राजधानी में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 328 किलो मेथामफेटामाइन बरामद की। ऑपरेशन के दौरान एक फार्महाउस पर छापेमारी में ड्रग्स बरामद हुई। इस ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय सिंथेटिक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने मेथामफेटामाइन की कीमत 262 करोड़ रुपये से बताई और इस मामले में दो 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर मेगा ट्रांस-नेशनल मेथामफेटामाइन कार्टेल का भंडाफोड़ करने पर NCB और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप दोनों स्तरों पर सख्त जांच के चलते नई दिल्ली में 328 किलो मेथामफेटामाइन की ज़ब्ती और दो आरोपियों की गिरफ्तारी के रूप में बड़ी सफलता मिली है, जिसकी कीमत करीब 262 करोड़ रुपये है।
शाह ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रग-फ्री इंडिया के लक्ष्य की दिशा में कई एजेंसियों के बेहतरीन तालमेल का उदाहरण बताया। वहीं NCB ने कहा कि मामला अभी शुरूआती स्टेज में है। इसमें अन्य चेहरे भी सामने आ सकते है।