You will be redirected to an external website

ऑपरेशन सिंदूर और महादेव की सफलता पर मोदी का NDA बैठक में सम्मान

PM Modi

ऑपरेशन सिंदूर और महादेव की सफलता पर मोदी का NDA बैठक में सम्मान

आज (5 अगस्त) एनडीए संसदीय दल की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने  पहुंचे। ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर मोदी का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने माला का हार पहनाकर सम्मान किया। इसके बाद सभी सहयोगी मंत्रियों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से स्वागत किया। 

बता दे, PM मोदी NDA संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। यह सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान संसद सत्रों में हुई दूसरी बैठक है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ने बैठक में कहा है कि विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर बहुत बड़ी "गलती" की है। संसद के मानसून सत्र में बहस के दौरान विपक्ष ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली'।

मारे गए पहलगाम हमले के आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया गया। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत और 17 से अधिक घायल हुए। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े गुट द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। 

वहीं पहलगाम आतंकी हमले के तीन मुख्य आतंकवादी सुलेमान शाह उर्फ फैजल जट्ट, अबू हमजा उर्फ अफगान और जिब्रान को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 जुलाई 2025 को ऑपरेशन महादेव के तहत वन क्षेत्र में मार गिराया।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

It is a great thing for those who invest in the stock market, investors get more than 50 percent profit Read Next

स्टॉक मार्केट में इन्वे...