आ गई ‘मिनी क्रेटा’, हैरान कर देंगे New Hyundai Venue के जबरदस्त फीचर्स
कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी सबसे मोस्ट सेलिंग कार Venue का नया अवतार पेश कर दिया है। तस्वीरें और फीचर्स सामने आते ही सोशल मीडिया पर कार की हर कोई तारीफ कर रहा है। कंपनी ने इस बार Venue को ‘मिनी क्रेटा’ बना दिया है। जानकारी में बता दे, आगामी 4 नवंबर को अपडेटेड वेन्यू लॉन्च हो रही है। वहीं इच्छुक ग्राहक इस कार को मात्र 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर देशभर के डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
लुक और डिजाइन
2025 सेकेंड जेनरेशन हुंडई वेन्यू लुक और डिजाइन में क्रेटा और अल्कजार से काफी इंस्पायर्ड दिख रही है। इसमें नई रेक्टेंगुलर ग्रिल के साथ ही सी-शेप के एलईडी डीआरएल, वर्टिकल हेडलाइट्स, चौड़ी एलईडी स्ट्रिप, समतल डोर पैनल, मस्कुलर व्हील आर्क, सिल्वर इंसर्ट के साथ बेहतर सी-पिलर, नए अलॉय व्हील्ज, स्क्वॉयर व्हील आर्क क्लैडिंग, लंबे रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटिना समेत और भी बाहरी खूबियां हैं।
नई Venue 48 मिमी ऊंची और 30 मिमी चौड़ी हो गई है। इसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी और ऊंचाई 1665 मिमी है। इस एसयूवी में कंपनी ने 2520 मिमी का व्हीलबेस दिया है। इसके अलावा इसके 16-इंच के अलॉय व्हील इसे बेहतरीन रोड प्रेजेंस देते हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
नई Venue का केबिन पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम लुक दिया गया है। डुअल-टोन डार्क नेवी और डव ग्रे थीम के साथ इसका इंटीरियर बेहद आकर्षक दिखता है। इनमें नए डैशबोर्ड के साथ ही नई 12.3 इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबिएंट लाइटिंग, नया टच बेस्ड एसी कंट्रोल पैनल और बेहतर एसी वेंट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, नई स्टीयरिंग व्हील, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स, डैशकैम, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और Level-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यही नहीं इसमें कॉफी टेबल स्टाइल सेंटर कंसोल, मून व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग, और डुअल टोन लेदर सीट्स दी गई हैं। नया D-कट स्टीयरिंग व्हील और टेरेज़ो टेक्सचर्ड क्रैश पैड गार्निश इसे एक लक्ज़री फील देते हैं।
इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो नई Hyundai Venue तीन इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में आएगी। 1.2-लीटर Kappa MPi पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन. ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल-क्लच (DCT) गियरबॉक्स शामिल होंगे। इसमें 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है।