Nikki Murder Case: पुलिस ने निक्की के पति, जेठ, सास और ससुर को दबोचा, पूछताछ में हुआ खुलासा
निक्की हत्याकांड में मामले पुलिस आये दिन नई गिरफ्तारी कर रही है। अब पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए पति और सास के बाद जेठ और ससुर को भी दबोच लिया है। बताया गया कि मुख्य आरोपित और निक्की के पति विपिन भाटी रविवार को पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके चलते पुलिस ने विपिन के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था।
इसके बाद पुलिस ने रविवार देर शाम उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में सास और जेठ के बाद अब पुलिस ने उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जो हत्या की घटना के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस ने सोमवार सुबह ही जेठ को हिरासत में ले लिया।
दहेज के लालचियों ने बहु को मारा
साल 2016 में दोनों बहन निक्की और कंचन की शादी एक ही परिवार में विपिन भाटी और रोहित से हुई थी। मृतक निक्की के पिता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद उनकी मांगें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं। शादी में उन्होंने एक स्कॉर्पियो कार की मांगी, वो भी हमने उन्हें दे दी और फिर उन्होंने एक बुलेट मोटरसाइकिल मांगी, वो जो हमने दे दी। हालांकि इसके बावजूद भी उनकी मांगें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं। हम भी उनकी मांगो से तंग हो गए थे। उसके बाद उन्होंने हमसे 36 लाख रुपये मांगने शुरू कर दिए।
उन्होंने आगे बताया कि दोनों भाई कोई काम नहीं करते थे। 36 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उन्होंने निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर 21 अगस्त को जिंदा जला दिया था। छोटी बहन कंचन की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक गुरुवार की शाम निक्की पर उसके पति और सास दया ने हमला किया। जब कंचन ने बीच-बचाव किया तो उसकी भी पिटाई कर दी।