UK की 9 universities भारत में campuses खोलेगी : PM मोदी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर (Keir Starmer) भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद स्टार्मर ने मोदी के साथ मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 कार्यक्रम का हिस्सा बने। पीएम मोदी ने इस दौरान ग्लोबल फिनटेक को संबोधित करते हुए कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि अब UK की नौ universities भारत में campuses खोलने जा रही हैं। Southampton University के Gurugram campus का हाल ही में उद्घाटन हुआ और छात्रों का पहला समूह प्रवेश भी ले चुका है।"
पीएम मोदी ने इस मौके पर ग्लोबल कंपनियों को भारत की विकास का हिस्सा बनने का न्योता भी दिया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा, ‘इस समावेशी दृष्टिकोण ने भारत की बैंकिंग प्रणाली को बदल दिया है। पहले बैंकिंग एक विशेषाधिकार थी, लेकिन डिजिटल प्रौद्योगिकी ने इसे सशक्तीकरण का साधन बना दिया है। आज डिजिटल भुगतान हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बन चुका है और इसका श्रेय ‘जैम तिकड़ी' यानी जन धन, आधार और मोबाइल को जाता है।'
इस खास मौके पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) दोनों देशों के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को बढ़ावा देगा। इस दौरान उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल है, जिसमें व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के प्रमुख शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल था, जिसमें 125 सदस्य शामिल हैं। बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर अपने पहले आधिकारिक भारत दौरे पर आठ अक्टूबर को मुंबई पहुंचे थे।