मैं ईमानदारी से कमाना जानता हूं, कोई दलाल नहीं हूं: नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पिछले कुछ दिनों से बेटे निखिल की इथेनॉल कंपनी, CIAN एग्रो इंडस्ट्रीज को लेकर विवादों का सामना कर रहे है। नितिन पर इसके प्रचार में निजी लाभ पहुंचाने का आरोप लगा। अब उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि उनका दिमाग ही 200 करोड़ रुपये प्रति माह का है। वे पैसों के लिए कभी इस स्तर को नीचे नहीं गिराएंगे।
नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में एग्रीकॉस वेलफेयर सोसाइटी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए आलोचकों को दो-टूक जबाव देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि 'मैं ईमानदारी से कमाना जानता हूं, कोई दलाल नहीं हूं। हमारे विचार किसानों के हित के लिए हैं, न कि जेब भरने के लिए। मेरा भी एक परिवार और एक घर है, मैं कोई संत नहीं हूं।
लेकिन मुझे हमेशा लगता रहा है कि विदर्भ में 10,000 किसानों की आत्महत्या शर्मनाक है। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हमारे किसान समृद्ध नहीं हो जाते। यह हमारी कोशिश जारी रहेगी।
गौरतलब है कि सरकार ने एथेनॉल को पेट्रोल का एक स्वच्छ और सस्ता विकल्प बताया है और 20% एथेनॉल ब्लेंड पेट्रोल (E20) शुरू किया है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे वाहनों के इंजन की ताकत प्रभावित हो सकती है। एक्सपर्ट्स का मनना है कि इसके इस्तेमाल से वाहन के माइलेज और परफॉर्मेंस में कमी हो सकती है। आलोचकों ने वाहन सुरक्षा के मुद्दों के साथ सरकार के कदम पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए।