नीतीश कुमार ने मदरसा कार्यक्रम में नहीं पहनी टोपी, शुरू हुई राजनीति
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक नई राजनीति को जन्म दे दिया है। एक अल्पसंख्यक समाज के कार्यक्रम में उन्होंने 'टोपी' पहनने से इनकार कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इसपर राजनीति भी शुरू हो गई।
इस कार्यक्रम में बिहार के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने सीएम नीतीश को मुस्लिम टोपी पहनाने की कोशिश की, लेकिन नीतीश ने वह टोपी खुद पहनने की जगह जमा खान को ही पहना दी। इस दौरान दोनों के बीच हंसी-मजाक का माहौल देखने को मिल रहा है। लेकिन अब इसपर सियासी जंग शुरू हो गई।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को धोखा दिया है। तेजस्वी ने कहा कि सीएम के सामने अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने नारेबाजी की, जिससे बचकर वह स्टेज छोड़कर भाग गए।
आपको बता दें नीतीश कुमार मदरसा बोर्ड के 100वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में गेस्ट के रूप में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकार में मुस्लिम समाज का कोई काम नहीं होता था। हमारी सरकार ने कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई और मदरसा के शिक्षकों को सरकारी शिक्षक जितना वेतन दिया जा रहा है।