32 किलो सोने-चांदी और लग्जरी गाड़ियां...कर्नाटक MLA के घर छापे में मिला हैरान करने देने वाला कैश
कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक केसी. वीरेंद्र (KC Virendra) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय को छापेमारी में हैरान कर देने वाली सम्पति मिली है। ED को रेड में अब तक 21.43 किलो सोने के बिस्किट, 10.985 किलो सोने की परत चढ़े चांदी के बिस्किट और करीब 1 किलो सोने के गहने मिले, जिनकी कीमत लगभग 24 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
जांच की जाँच में सामने आया कि बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन के लिए जिन पैसों का इस्तेमाल हुआ, वो अवैध सट्टेबाजी की गतिविधियों से जुटाए गए थे। छापेमारी में ऑनलाइन बेटिंग साइट्स से करोड़ों की कमाई का हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। ईडी की जांच में पता चला है कि विधायक वीरेंद्र और उनके साथी King567, Raja567, Lion567, Play567, Playwin567 जैसे कई ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइट्स चलाते थे। ऑनलाइन बेटिंग से जुटाए गए पैसों को पेमेंट गेटवे और म्यूल अकाउंट्स के जरिए घुमाया जाता था, ताकि पैसे का असली स्रोत छुपा रहे।
वीरेंद्र की टीम ने अदालत को बताया है कि उनके ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। 6 सितंबर को ईडी ने चित्रदुर्ग के छल्लाकेरे में भी छापेमारी की। इस मामले में अब तक ईडी की ज़ब्ती का आंकड़ा 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा पहुंच चुका है। ED का कहना है कि यह रैकेट काफी समय से सक्रिय था और इसके तार लंबे हो सकते है।