ओला की एनर्जी स्टोरेज मार्केट में एंट्री, पेश किया Ola Shakti
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अब एनर्जी मार्केट में उतर चुकी है। कंपनी ने ओला शक्ति (Ola Shakti) नाम से अपना पहला हाउसिंग बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम सॉल्यूशन लांच किया है। ओला शक्ति एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसका इस्तेमाल घर पर एसी और रेफ्रिजरेटर, खेतों और कारोबारी जगहों पर पानी के पंपों को बिजली देने के लिए किया जा सकता है।
बता दे, कंपनी ने ओला शक्ति के जरिए मोबिलिटी सेक्टर के बाहर पांव पसार रही हैं। इस घोषणा के बाद ओला के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, एनर्जी स्टोरेज का मार्केट 2030 तक 30 बिलियन डॉलर यानी 2.64 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ सकता है।
कब से मिलेगी डिलीवरी
जानकारी में बता दे, कंपनी ने ओला शक्ति को चार मॉडल में पेश किया है -1.5 kWh, 3 kWh, 5.2 kWh, और 9.1 kWh। पहले 10 हजार यूनिट्स के लिए 1.5 kWh के ओला शक्ति की कीमत ₹29,999,3 kWh की कीमत ₹55,999, 5.2 kWh की कीमत ₹1,19,999, और 9.1 kWh की कीमत ₹1,59,999 तय की गई है। प्री-बुकिंग्स मात्र 999 रुपए से शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले साल 2026 में मकर संक्रांति से शुरू होगी।